अहिल्यानगर : पुणे के जैन एचएनडी बोर्डिंग भूखंड प्रकरण मे विजय हासिल करने के बाद क्रांतिकारी राष्ट्रसंत आचार्य गुप्तिनंदीजी इन्होने अहिल्यानगर के कुछ लोगों के द्वारा कब्जा किये हुए ऋषभ संभव जिन जैन श्वेतांबर संघ मंदिर ट्रस्ट भूखंड को कब्जाधारियों से वापस पानेमे सफलता हसीन की है ! अजित पवार राष्ट्रवादी गुटके विधायक संग्राम जगताप इन्होने स्वयं राष्ट्रसंत गुप्तिनंदीजी को समक्ष मिलकर तीन महिने के अंदर समाज को भूखंड वापस देने का वचन दिया है !
अहिल्यानगर मे श्रावकों को संबोधित करते हुए गुप्तिनंदीजी इन्होने विधायक जगताप इनसे आवाहन करते हुए अहिल्यानगर के दोसो साल पुराने जैन दिगंबर मंदिर भूखंड पे हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए सहयोग करने के लिए कहा है !
सकल जैन समाज की और से अहिल्यानगर शहर में राष्ट्रसंत गुप्तिनंदीजी का जोर शोर से उत्साह भरे वातावरण मे स्वागत हुआ ! अहिल्यानगर मे दाखील होते ही समाज बांधव एकत्रित जमकर उल्हासित होकर भगवान महावीरजी का जयकारा लगाते हुए दिखे !
राष्ट्रसंत आनंदऋषीजी महाराजजी के समाधी स्थल को भेट देने के बाद गुप्तिनंदीजी इन्होने समाज को संबोधित किया ! अहिल्यानगर के इतिहास मे पहली बार दिगंबर और श्वेतांबर दोनो पंथों के आचार्य एक व्यासपीठ पर विराजमान हुए देखकर समाज मे बडे आनंद की लहर इस समय देखने मिली !
इस समय व्यासपीठ पर उपस्थित आचार्य भगवंत श्री महाबोधी सूरिश्वरजी महाराज, कुंदनऋषीजी महाराज, अलोकऋषीजी महाराज इन्होने भी प्रवचन के माध्यम से समाज बांधवों को संबोधित किया ! संत एक हुए है ! अब समाज भी एक हो, ऐसा आवाहन इस समय सभी महानुभवोने उपस्थितों को किया !



0 Comments